'अग्निपथ'को लेकर विपक्षी एकता में दरार, योजना वापस लेने वाले पत्र पर मनीष तिवारी ने नहीं किए साइन
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने छह विपक्षी सांसदों के उस बयान पर हस्ताक्षर नहीं किए जिसमें अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की गई है। मनीष तिवारी सार्वजनिक तौर पर अग्निपथ योजना की सराहना कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि यह जरूरी सुधार है क्योंकि दुनिया के अन्य देशों के सशस्त्र बलों ने ऐसी योजना पेश की है।
from https://ift.tt/el2cm6R https://ift.tt/Wt8dR3L
from https://ift.tt/el2cm6R https://ift.tt/Wt8dR3L