Top Story

'ज्यादा दिन जीने नहीं देंगे'... कपिल मिश्रा को ईमेल पर मिली जान से मारने की धमकी

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि उन्हें ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने इस बारे में बताते हुए कहा कि वह ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, ना रुकने वाले हैं। वह कन्हैया लाल, उमेश कोल्हे जैसै हिंसा के शिकार परिवारों के लिए अभियान चलाते रहेंगे।

from https://ift.tt/AmGP8Xu https://ift.tt/xXJibjW