Top Story

कुतुब मिनार के अंदर मस्जिद में नमाज मामला, केंद्र ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा- वो एक संरक्षित इमारत है

याचिकाकर्ता के वकील ने दावा किया था कि मस्जिद में नियमित रूप से नमाज़ अदा की जाती थी और इसे इबादत के लिए कभी बंद नहीं किया गया था, लेकिन एएसआई के अधिकारियों ने गैरकानूनी और मनमाना आदेश देकर इसे 13 मई 2022 को नमाज़ अदा करने के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया और इस बाबत कोई नोटिस भी नहीं दिया।

from https://ift.tt/I0LdGlg https://ift.tt/0qjaCok