ब्लॉगः महामारी ने दिखाया, संभव है दुनिया के बढ़ते तापमान पर अंकुश लगाना
दुनिया के तापमान में वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर न जाने देना एक बड़ी चुनौती है लेकिन यह लक्ष्य हासिल करना मुमकिन है। शोधकर्ताओं के अंतरराष्ट्रीय दल ने पता लगाया है कि कोविड पैंडेमिक के शुरुआती दिनों में कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में अचानक गिरावट आ गई थी। यह गिरावट सिद्ध करती है कि ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करके 1.5 डिग्री सेल्सियस के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
from https://ift.tt/YSKqhUl https://ift.tt/RCMdFED
from https://ift.tt/YSKqhUl https://ift.tt/RCMdFED