नकवी का इस्तीफा, पार्टी में एक भी मुस्लिम सांसद नहीं, फिर कैसे पूरा होगा पीएम का मिशन पसमांदा?
2014 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तो उनकी मंत्रिपरिषद में मुस्लिम समुदाय के एकमात्र प्रतिनिधि के तौर पर नजमा हेपतुल्ला को शामिल किया गया था। साल 2016 में हेपतुल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बना दिया गया तो उनकी जगह यह जिम्मेदारी अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में राज्यमंत्री रहे नकवी को दे दी गई।
from https://ift.tt/l0KOJq4 https://ift.tt/ovqth7T
from https://ift.tt/l0KOJq4 https://ift.tt/ovqth7T