भयंकर हुआ ओमीक्रोन, पीठ के इस हिस्से में दर्द को न करें नजरअंदाज
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) का खतरा अभी टला नहीं है। भारत सहित दुनिया के बहुत से देशों में कोरोने के नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को चौथी लहर (Covid 4th wave) के रूप में देखा जा रहा है। इस बार सबसे ज्यादा तबाही ओमीक्रोन (Omicron) और उसके सब-वेरिएंट ने मचाई हुई है। बेशक ओमीक्रोन बहुत ज्यादा घातक नहीं है लेकिन इसमें तेजी से फैलने की क्षमता है। चिंता की बात यह है कि इसके लक्षण भी बहुत सी आम बीमारियों से मिलते-जुलते हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने नवंबर 2021 में 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' मान लिया था। ओमीक्रोन को सामने आए सात महीने से अधिक समय बीत चुका है और मौजूदा समय में यह दुनिया के कई हिस्सों में हावी है। समय के साथ ओमीक्रोन के कई सब-वेरिएंट भी सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि इसके लक्षणों में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। विशेषज्ञों ने ओमीक्रोन के एक अजीब लक्षण (Omicron unusual symptoms) की पहचान की है। चिंता की बात यह है कि यह लक्षण कई आम बीमारियों से मिलता-जुलता है।
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/5ACDti7
via IFTTT
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/5ACDti7
via IFTTT