Top Story

लॉन्ग कोविड के मरीजों के लिए वरदान बना Blood washing ट्रीटमेंट, जानिए कितना सेफ

भले ही कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) का प्रकोप थोड़ा कम हो गया हो लेकिन बीमारी की चपेट में आए बहुत लोग ठीक होने के बाद भी लंबे चलने वाले लक्षणों यानी लॉन्ग कोविड (Long Covid) की चपेट में हैं। आज भी ऐसे लोगों में कई गंभीर लक्षण और बीमारी के साइड इफेक्ट्स नजर आ रहे हैं। हाल ही में, दुनियाभर की कई यूनिवर्सिटी और ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज (GBD) के शोधकर्ताओं के एक समूह द्वारा प्रकाशित अध्ययन में पाया गया कि 2020 से लगभग 14 करोड़ लोगों ने लंबे समय तक लॉन्ग कोविड के लक्षणों का अनुभव किया है, जिनमें से 4 करोड़ अकेले भारत में हैं। लॉन्ग कोविड एक ऐसी स्थिति है, जिसमें कोरोना के मरीज ठीक होने यानी पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद भी कई हफ्तों, महीनों यहां तक कि सालों तक कोरोना के कुछ लक्षणों या दुष्प्रभावों का सामना कर सकते हैं। अध्ययन में बताए गए लॉन्ग कोविड लक्षणों (Long Covid symptoms) में श्वसन संबंधी परेशानी, पोस्ट एक्यूट थकान सिंड्रोम और दिमाग से जुड़े विकार थे। इसके अलावा, उन्होंने पाया कि विश्व स्तर पर, पुरुषों की तुलना में महिलाएं इन लक्षणों से पीड़ित हैं।जाहिर है कोरोना का कोई इलाज नहीं है और जो व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया, उसे ठीक होने के बाद भी किसी न किसी तरह की शारीरिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बाद में महसूस होने वाले यह लक्षण जल्दी पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। समस्या यह है कि इनका इलाज लंबा चलता है। इन दिनों लॉन्ग कोविड के लक्षणों के इलाज के लिए 'ब्लड वॉशिंग' (Blood washing) इलाज ट्रेंड में है। चलिए जानते हैं यह क्या है-

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/7XgRD8t
via IFTTT