Top Story

ब्लॉगः न सिलेबस तय, न मॉडल प्रश्नपत्र हुआ जारी... आधी-अधूरी तैयारी के साथ CUET क्यों?

पिछले दिनों यूजीसी ने कहा था कि यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) होंगे। 11 जुलाई को इसकी परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अचानक सबके प्रवेशपत्र जारी कर दिए। कहा कि 15 जुलाई से 10 अगस्त के बीच सबका टेस्ट ले लिया जाएगा। अचानक आए इस आदेश से स्टूडेंट्स हैरान रह गए। बहुतों ने तो एनटीए में एग्जाम शेड्यूल की शिकायत भी दर्ज कराई है।

from https://ift.tt/UOwlyaj https://ift.tt/qOh5cvk