Top Story

Sambhavna Seth को हुई अजीब लाइलाज बीमारी, हाथ-पैरों में रहती है अकड़न

'बिग बॉस सीजन 2' सहित कई बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी टीवी एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) इन दिनों एक खतराक बीमारी से जूझ रही हैं, जिसे गठिया यानी आर्थराइटिस (Arthritis) नाम से जाना जाता है। संभावना ने हाल ही में एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इस बीमारी की वजह से उन्हें चलने-फिरने में परेशानी हो रही है और उनके हाथ-पैरों में हमेशा सूजन, दर्द, अकड़न और जकड़न रहती है। इतना ही नहीं, वो ठंड में नहीं रह सकती हैं और उन्हें ठीक रहने के लिए हमेशा हल्के गर्म तापमान की जरूरत होती है। संभावना ने बताया कि उन्हें कई साल पहले रूमेटाइड अर्थराइटिस था जोकि समय के साथ दवाओं से ठीक हो गया था लेकिन एक बार फिर उन्हें इसके लक्षण महसूस होने लगे हैं। गठिया एक या अधिक जोड़ों की सूजन और कोमलता है। गठिया के मुख्य लक्षण जोड़ों में दर्द और जकड़न हैं, जो आमतौर पर उम्र के साथ बिगड़ते जाते हैं। गठिया के सबसे आम प्रकार ऑस्टियोआर्थराइटिस (Osteoarthritis और रूमेटाइड अर्थराइटिस (Rheumatoid Arthritis हैं। गठिया आमतौर पर बड़े लोगों को प्रभावित करता है, हालांकि यह किसी भी उम्र के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों में हो सकता है। इससे आपके पैर, हाथ, हिप्स, घुटने और पीठ के निचले हिस्से में अकड़न, सूजन और दर्द रह सकता है। चलिए जानते हैं कि इस बीमारी की वजह से संभावना को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और कोई व्यक्ति इस लाइलाज बीमारी से बच सकता है।

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/xXDtBmo
via IFTTT