Top Story

23 घंटे लेटे रहती है यह महिला, 3 मिनट से ज्यादा नहीं हो पाती खड़ी, यह अजीब बीमारी है वजह

दुनिया में नई-नई अजीब बीमारियां जन्म ले रही हैं और कोरोना वायरस इसका सबसे ताजा उदाहरण है। खैर, यह वायरस है जो पूरी दुनिया में फैल गया लेकिन अब ऐसी अजीब बीमारी का पता चला है जिसके बारे में आपने शायद ही कभी सुना हो। एक अमेरिकी महिला ने दावा किया है कि उसे ग्रेविटी से अलर्जी हो गई है, जिस वजह से वो दिन के 23 घंटे बिस्तर पर बिताती है और धरती पर सिर्फ 3 मिनट ही खड़ी हो पाती है। इस 28 वर्षीय महिला का नाम लिंडसी जॉनसन (Lyndsi Johnson) है। कमाल की बात यह है कि यह महिला दिन में 10 बार बेहोश हो जाती है और तीन मिनट से ज्यादा खड़ी नहीं हो सकती। बताया जा रहा है कि यह महिला पोस्टुरल टैचीकार्डिया सिंड्रोम (Postural Tachycardia syndrome) नामक बीमारी से पीड़ित है।इस अमेरिकी महिला को फरवरी, 2022 में पोस्टुरल टैचीकार्डिया सिंड्रोम का पता चला था। इस बीमारी को पीओटीएस (PoTS) भी कहा जाता है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज के खड़े होने या बैठने पर दिल की धड़कन असामान्य तरीके से बढ़ने लगती है और यही वजह है कि मरीज बस लेटना चाहता है।

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/9YN6OJM
via IFTTT