पेंडिंग केस की संख्या पहुंची 5 करोड़, किरेन रीजीजू बोले- 'एक जज 50 मामलों का निपटारा करता है, तो 100 और दायर हो जाते हैं'
देश में लंबित मामलों की संख्या 5 करोड़ के करीब पहुंच गई है। इसपर भारत के कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि यदि एक न्यायाधीश 50 मामलों का निपटारा करता है, तो 100 और मामले दायर हो जाते हैं। उन्होंने यह बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में कही।
from https://ift.tt/fAgHNEY https://ift.tt/wS6LGCj
from https://ift.tt/fAgHNEY https://ift.tt/wS6LGCj