Bigg Boss 14 कंटेस्टेंट सोनाली फोगट की Heart Attack से मौत, महिलाएं इन लक्षणों पर रखें नजर
बिग बॉस 14 से फेमस हुई और हरियाणा भाजपा की नेता सोनाली फोगट का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। सोनाली फोगट केवल 41 साल की थी। इनकी केवल एक बेटी है जिसका नाम यशोधरा फोगट है। 2016 में सोनाली फोगट ने अपने पति को खो दिया था। सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहने वाली सोनाली फोगट के निधन से राजनीति और मनोरंजन जगत में शोक का माहौल है।सोनाली फोगट को बेचैनी और सीने में दर्द होने पर गोवा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया। आए दिन हार्ट अटैक से मौत की खबर आप सुन रहें होंगे। माना जाता है कि पुरुषों में हार्ट अटैक के मामले ज्यादा होते हैं। लेकिन पुरुषों और महिलाओं में समान रूप से हार्ट अटैक से मौत के मामले रिकोर्ड किए जाते हैं। Webmd के अनुसार, महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण पुरुषों की तुलना में कम नजर आते हैं। यहां तक कि कभी-कभी महिलाओं में दिल का दौरा इतने साइलेंट तरीके से आता है कि उन्हें खुद पता नहीं होता है। ऐसे में इस बीमारी से बचने के लिए आपके लिए उन लक्षणों को जानना जरूरी है जिन्हें आम समझकर अनदेखा कर दिया जाता है।
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/HA2tQX7
via IFTTT
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/HA2tQX7
via IFTTT