Top Story

कोविड से ठीक हुए, लेकिन दिल हो रहा बीमार? ब्रेन स्ट्रोक और पल्मोनरी थ्रम्बोसिस का बढ़ा खतरा

कोरोना को मात दे चुके लोगों पर से खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। एक्सपर्ट के अनुसार कोरोना के बाद न केवल हार्ट बल्कि ब्रेन स्ट्रोक और पल्मोनरी थ्रम्बोसिस का भी खतरा बढ़ गया है। डॉक्टरों का कहना है कि जिन मरीजों में स्टेराइड का इस्तेमाल हुआ था, उनका डायबिटीज अप-डाउन हो रहा है, हिप जॉइंट का अर्थाराइटिस हो रहा है।

from https://ift.tt/ji0csfb https://ift.tt/O9BsUih