Top Story

यौन उत्पीड़न और बलात्कार जैसे संवेदनशील मामलों में ऐसी-ऐसी टिप्पणियां और फैसले! आप कहेंगे- जज साहब, इतने हल्के में भी मत लो

Controversial Court Orders : यौन उत्पीड़न और बलात्कार जैसा मामला कितना संवेदनशील होता है, यह हम सब जानते हैं। लेकिन कई बार अदालतों में इन मामलों को लेकर ऐसी टिप्पणियां हो जाती हैं या फिर वहां से ऐसे फैसले आ जाते हैं कि विवाद हो जाता है। लोग यकीन नहीं कर पाते हैं कि आखिर ऐसा हुआ तो कैसे। केरल और मध्य प्रदेश की दो घटनाएं भी कुछ इसी तरह की हैं।

from https://ift.tt/PvfjQyT https://ift.tt/wS6LGCj