आज का इतिहास : समाज पर सबकुछ न्योछावर करने वाली मदर टेरेसा का जन्मदिन
26 अगस्त, 1910 की तारीख इतिहास में भारत रत्न मदर टेरेसा के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है। मदर टेरेसा को नोबेल शांति पुरस्कार और पद्म श्री (1962) समेत विश्व भर के अन्य कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। 1964 में भारत दौरे के दौरान पोप पॉल पंचम ने अपनी गाड़ी उन्हें भेंट की थी, लेकिन मदर टेरेसा अपने जीवन को पूरी तरह से जरूरतमंदों की सेवा के लिए समर्पित कर चुकी थीं।
from https://ift.tt/3bfsidh https://ift.tt/KToGy5j
from https://ift.tt/3bfsidh https://ift.tt/KToGy5j