पीके अगले चुनाव में नीतीश कुमार का काम करेंगे? नौकरियां देने पर जन सुराज बंद करने की कही बात
राजनीति रणनीतिकार प्रशांत किशोर का कहना है कि कि अगर बिहार की नवगठित महागठबंधन सरकार अगले एक-दो साल में 5-10 लाख नौकरियां देने में सफल रहती है तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत सरकार के खिलाफ अपना ‘जन सुराज’ अभियान वापस ले लेंगे। प्रशांत किशोर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्कूलों में पढ़ा रहे नियोजित शिक्षकों को तो समय पर तनख्वा दे नहीं पा रही है यह सरकार, नयी नौकरियां कहां से दे पाएगी।
from https://ift.tt/2Nbv6Vq https://ift.tt/O9BsUih
from https://ift.tt/2Nbv6Vq https://ift.tt/O9BsUih