Top Story

हार्ट अटैक-स्ट्रोक हैं गंदे कोलेस्ट्रॉल का नतीजा, बचाव के लिए इस उम्र में Cholesterol Test कराएं

कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) एक मोमी पदार्थ है जो रक्त में पाया जाता है। शरीर को कई जैविक कार्यों के लिए इसकी आवश्यकता होती है। लेकिन, इतनी सारी जैविक भागीदारी के बावजूद, रक्त कोलेस्ट्रॉल को हमेशा एक विलेन के रूप में देखा जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रक्त में कोलेस्ट्रॉल का उच्च स्तर रक्त वाहिकाओं पर जमा हो जाता है और इसे सिकोड़ने लगता है। जिससे रक्त का प्रवाह प्रभावित होता है। कभी-कभी ये खून में थक्का बनने का कारण भी होते हैं। जिससे दिल का दौरा या स्ट्रोक का जोखिम बढ़ जाता है।हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण? यह स्वास्थ्य के लिए गंभीर जोखिम का कारण बनता है क्योंकि इसके कोई विशेष लक्षण नहीं होते हैं। आमतौर पर व्यक्ति को कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने की भनक उस समय ही लगती है, इसका लेवल एक ऐसी अवस्था में पहुँच जाता है जहाँ से शरीर को वापस सामान्य अवस्था में लाना कठिन होता है। ऐसे में इसके जानलेवा परिणामों से बचने के लिए यह जरूरी है कि आपको पता हो वक्त पर इसका निदान कैसे करें।

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/vAZWugt
via IFTTT