Top Story

1947 में पाकिस्तान की आबादी 40 करोड़... नहीं-नहीं 40 लाख, भरी सभा में इमरान ने करवाई बेइज्जती

इमरान खान ने कहा कि आजादी के वक्त पाकिस्तान की आबादी 40 करोड़ थी, आज 22 करोड़ है। जबकि सच्चाई यह है कि विभाजन के समय 1947 में पाकिस्तान की कुल आबादी 4 करोड़ थी। जिसमे 96 प्रतिशत जनसंख्या मुस्लिम लोगों की थी। ऐसा पहला मौका नहीं है, जब इमरान खान अपने बयानों के चलते हंसी के पात्र बने हैं। वे पहले अपनी तुलना गदहे से कर चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने जर्मनी और जापान को पड़ोसी देश भी बताया था।

from https://ift.tt/3mpCGgr https://ift.tt/XvM3NTm