गोगरा हॉटस्प्रिंग से चीन के हटने के 48 घंटे के अंदर लद्दाख पहुंचे आर्मी चीफ , जानिए क्या है नया प्लान
इंडियन आर्मी चीफ मनोज पांडे शनिवार को दो दिन के दौरे पर लद्दाख पहुंचे। उनका यह दौरा ठीक उस फैसले के 48 घंटे बाद हुआ है जब भारत-चीन के सैनिकों ने गोगरा हॉटस्प्रिंग से पीछे हटने का निर्णय लिया था। उन्होंने यहां क्षेत्र में तैनात अधिकारियों और सैनिकों के साथ बातचीत भी की।
from https://ift.tt/O2L9hGz https://ift.tt/XqBYaA6
from https://ift.tt/O2L9hGz https://ift.tt/XqBYaA6