Top Story

निगलने में परेशानी- आवाज में भारीपन समेत इन 6 लक्षणों से करें Thyroid Cancer की पहचान

कैंसर (Cancer) एक जानलेवा बीमारी है। यह जिस अंग में पनपती है इसे उसी नाम से जाना जाता है। थायराइड कैंसर (Thyroid Cancer) भी इसी का उदाहरण है। थायराइड आपके गले में तितली के आकार की एक ग्रंथि होती है। यह ग्रंथि शरीर में सबसे ज्यादा जरूरी हार्मोन को बनाती है, जो हृदय गति (Heart Rate), रक्तचाप (Blood Pressure), शरीर के तापमान (Body Temperature) और वजन (Weight) को नियंत्रित करता है। इसके अलावा शरीर के मेटाबॉलिज्म को भी कंट्रोल करने का काम करता है। ऐसे में इस ग्रंथि में होने वाली किसी भी तरह की परेशानी आपके जान को जोखिम में डाल सकती है।थायराइड कैंसर कितना खतरनाक होता है? कैंसर का समय पर पता लग जाने से इसका उपचार आसान हो जाता है। वैसे तो लोग थायराइड कैंसर से कम ही मरते हैं, लेकिन इसकी गंभीरता को नजरअंदाज करना आपको मौत के करीब ला सकता है। थायराइड कैंसर कई प्रकार के होते हैं जिसमें से कुछ इस स्वाभाव के होते हैं कि तेजी से हड्डियों और शरीर के दूसरे अंगों में फैलने लगते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा आपके फेफड़ों को होता है।

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/Ldq2nfC
via IFTTT