Top Story

केजरीवाल अतिमहत्वाकांक्षी, हर चुनाव के पहले किए जाने वाले पुराने नाटक का ले रहे हैं सहारा, बीजेपी का आरोप

बीजेपी और केजरीवाल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। गुजरात चुनाव को लेकर केजरीवाल के आरोप पर बीजेपी ने कहाकि दिल्ली व पंजाब में सत्तारूढ़ दल हर राज्य के चुनाव से पहले किये जाने वाले “पुराने नाटक” का सहारा ले रहा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने केजरीवाल को 'अतिमहत्वाकांक्षी' करार दिया।

from https://ift.tt/iX5qzLN https://ift.tt/2j3wR7a