Top Story

चीन की हरेक हरकत पर नजर! सेना खरीदेगी 1,000 सर्विलांस कॉप्टर, 80 म‍िनी एयरक्राफ्ट सिस्‍टम

इंडियन आर्मी चीन की हर एक हरकत पर नजर रखना चाहती है। इसके तहत सेना ने चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सर्विलांस सिस्‍टम को और मजबूत करने का फैसला किया है। वह रिमोट संचालित 80 मिनी एयरक्राफ्ट सिस्‍टम और 1,000 सर्विलांस कॉप्टर की खरीदेगी। ये LAC पर उसके न‍िगरानी तंत्र को मजबूत करेंगे।

from https://ift.tt/j1LgTfZ https://ift.tt/VSMobQh