Top Story

2014, 2019 और अब 2024... इस बार भी पार्टी पूरी तरह मोदी मैजिक के भरोसे है

भले आम चुनाव होने में अभी डेढ़ साल का समय बाकी है, लेकिन बीजेपी इसमें कोई कसर छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही है। एक तरह से उसने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर भी दी है। साल 2014 और 2019 की तरह ही इस बार भी पार्टी पूरी तरह मोदी मैजिक के भरोसे है। एक बड़ी रणनीति के तहत अगले पांच सौ दिनों में पीएम मोदी उन 140 लोकसभा सीटों पर रैली करेंगे, जहां पार्टी अभी तक खाता भी नहीं खोल पाई है। बीजेपी को लगता है कि अगर अभी से उन सीटों पर मेहनत की जाए तो वे उसकी झोली में आ सकती हैं। वैसे, इनमें कुछ सीटें ऐसी भी हैं जहां 2019 में कम अंतर से जीते, और इस बार उन्हें बचाए रखने की चुनौती है। बीजेपी को लगता है कि अगर कहीं किसी दूसरे राज्य में सीटें कम हुईं तो इन नई जगहों से उसकी कमी पूरी हो जाएगी। इसी के चलते मोदी मैजिक से भरपूर ये रैलियां जल्द ही शुरू हो सकती हैं। दरअसल बीजेपी इस बात को लेकर आश्वस्त है कि 2014 के बाद जिस तरह 2019 में पार्टी की सीटें पहले के मुकाबले बढ़ीं, उसी तरह 2024 में भी पार्टी की सीटें बढ़ेंगी और वह 303 से अधिक लोकसभा सीटें जीतेगी। पार्टी के एक सीनियर नेता ने कहा कि इस बार सहयोगी दलों के साथ मिलकर 400 के पार वाला लक्ष्य है, और उसे पूरा किया जाएगा।

from https://ift.tt/TRIvDlk https://ift.tt/LTlKsFA