Top Story

​New Variant नहीं, नए साथी RSV के साथ मिलकर आ रहा है कोविड-19?

अभी तक कोरोना वायरस, ओमिक्रॉन (Coronavirus Omicron variant) और उसके वैरिएंट को लेकर लोग परेशान थे। भारत में लोग जानना चाहते थे कि इसकी अगली लहर आएगी या नहीं और अगर आएगी तो कब? लेकिन इन सभी सवालों के बीच कोरोना ने अपना नया साथी चुन लिया है। इस सर्दियों में वह आरएसवी इंफेक्शन (RSV Infection) के साथ मिलकर तांडव मचा सकता है। जिसकी शुरुआत अमेरिका में देखने को मिल रही है।अमेरिकी डॉक्टर्स कोविड-19, फ्लू और आरएसवी के मिले-जुले इंफेक्शन को लेकर परेशान हैं। वायरस की यह तिकड़ी छोटे बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है। जिसके कारण टेक्सास में बच्चों के अस्पतालों में खाली बेड नहीं बचे हैं। इसके बाद अगला टारगेट यूरोप को माना जा रहा है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर आरएसवी इंफेक्शन क्या है और इसका खतरनाक लक्षण कौन-सा है? अमेरिका के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने आरएसवी वायरस के प्रमुख लक्षण के बारे में बताया है।

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/ub6kEMX
via IFTTT