Top Story

102Kg वजन के कारण महीनों न देखा आईना, उबली सब्जी खाकर किया 50 दिन में वेट लॉस

गुजरात के कच्छ जिले के गांधीधाम शहर में रहने वाले इंदर 38 साल के हैं। कोविड की पहली लहर में लॉकडाउन के दौरान उनका वजन 102kg तक हो गया था। इतने वजन से हर तरफ से फैला हुआ शरीर को इंदर खुद नहीं देख पाते हैं। इसलिए कई महीनों तक उन्होंने अपनी पूरी बॉडी को आईना में नहीं देखा। उनके 5 किलोमीटर की वॉकाथॉन के बारे में जब उन्होंने लोगों को बताया तो उनके रिएक्शन ने इंदर को वेट लॉस की जरूरत का अनुभव कराया। इसके बाद 50 दिनों में ही इंदर ने 11kg मोटापा कम कर लिया। चलिए जानते हैं कैसी थी इंदर की फैट टू फिट ट्रांसफॉर्मेशन स्टोरी।नाम- इंदर रामचंदानीव्यवसाय- प्राइवेट कर्मचारीआयु- 38 शहर- गांधीधाम, कच्छसबसे ज्यादा रिकॉर्ड किया वजन- 102 Kg कितना वजन कम किया- 11 Kgवजन कम करने में लगने वाला समय- 50 Days

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/TR69jke
via IFTTT