Top Story

24 साल में 22 चीफ जस्टिस देने वाला सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयुक्त पर उठा रहा सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के कार्यकाल की कम अवधि का बुरा असर चुनाव सुधारों पर पड़ रहा है और इससे आयोग की स्वतंत्रता भी प्रभावित हुई है। 1950 से लेकर 1996 तक शुरुआती 46 वर्षों में देश में 10 निर्वाचन आयुक्त हुए। यानी इनका औसत कार्यकाल करीब साढ़े चार साल का निकलता है।

from https://ift.tt/KcjJxNa https://ift.tt/VkNqn4E