Top Story

3-2 से पास होने वाला EWS कोटा क्यों है अहम, अदालत के सामने क्या थे अहम मुद्दे, जानिए सबकुछ

देश की शीर्ष अदालत कही जाने वाली सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आर्थिक आधार पर गरीब सवर्णों को दिए जाने वाले आरक्षण पर अपनी मुहर लगा दी। हालांकि 3-2 से EWS कोटा इस परीक्षा में पास हो गया। जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस रवींद्र भट्ट ने इस आरक्षण के खिलाफ अपना मत दिया था।

from https://ift.tt/B1CyEaY https://ift.tt/ZTfe2ij