Top Story

इन 4 करोड़ बच्चों को खसरा से बचाना जरूरी, WHO ने बताया- ये है पहचान

Khasra Disease: (Khasra Outbreak) से विश्व स्वास्थ्य संगठन की नींद उड़ गई है। खसरा के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब डब्ल्यूएचओ ने एक चेतावनी जारी की है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन और सीडीसी ने बयान जारी करके बताया है कि 4 करोड़ बच्चों पर भयंकर खतरा मंडरा रहा है।किन बच्चों पर मंडरा रहा है खसरा का खतरा? डब्ल्यूएचओ और सीडीसी ने चार करोड़ बच्चों को खसरा से बचाने के लिए कहा है। क्योंकि, ये वो बच्चे हैं, जिन्होंने पिछले साल खसरा का टीका नहीं लगवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में करीब 2.5 करोड़ बच्चे खसरा का पहला टीका नहीं ले सके थे और दूसरा टीका ना ले पाने वालों की संख्या 1.5 करोड़ के पास है।

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/RtEYQjN
via IFTTT