Top Story

देश की पहली नैनो से भी छोटी कार की कहानी, जिसे 7वीं पास शख्स ने बनाया था, सिर्फ 12 हजार रुपये थी कीमत

आपने नैनो कार के बारे में जरूर सुना होगा और सड़कों पर दौड़ते भी देखा होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि आज से 73 साल पहले नैनो जैसी मिनीकार भारत में बन गई थी। इस कार को आम आदमी के लिए तैयार किया था। कमाल की बात ये है कि इस कार की कीमत केवल 12 हजार रुपये रखी गई थी।

from https://ift.tt/qHrJZf5 https://ift.tt/uI7zmHS