Top Story

आज का इत‍िहास: चंद्रशेखर बने भारत के पीएम, दुन‍िया की पहली मोटरसाइकिल हुई थी लॉन्‍च

देश दुनिया के इतिहास में 10 नवंबर की तारीख पर कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं। भारत में 10 नवंबर को ‘परिवहन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। यूनेस्‍को इसी द‍िन को व‍िज्ञान द‍िवस के रूप में मनाता है। 1990 में 10 नवंबर को ही चंद्रशेखर ने देश के आठवें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

from https://ift.tt/fnluVKO https://ift.tt/ufajbVy