Top Story

मेट्रो ट्रेन की तरह खुलेंगे अब शताब्दी के भी दरवाजे, इस रूट की ट्रेन में शुरू हो गया यह सिस्टम

चलती ट्रेन में उतरने-चढ़ने की वजह से होने वाले हादसों पर अब कुछ रोक लग सकेगी क्योंकि शताब्दी ट्रेनों में ऑटोमेटिक डोर सिस्टम लगाने की तैयारी हो चुकी है। दिल्ली से कालका जाने वाली शताब्दी 12005 में ऑटोमेटिक डोर लॉकिंग सिस्टम की सुविधा शुरू कर दी गई है और अब मेट्रो की तरह ही ट्रेन में दरवाजे ऑटोमेटिक रूप से खुलेंगे।

from https://ift.tt/2UCeQYD https://ift.tt/vzfg71M