Top Story

गुजरात से हर कोई प्रभावित है, अब सुप्रीम कोर्ट ने भी की गुजरात मॉडल की तारीफ, वजह जान लीजिए

सुप्रीम कोर्ट ने वाणिज्यिक अदालतों के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए गुजरात मॉडल की तारीफ की है। सुनवाई के दौरान यूपी के एएजी ने पीठ को बताया कि कुछ सरकारी अधिकारियों ने अहमदाबाद और वडोदरा में अदालत परिसरों का दौरा किया है और वे (वहां की) सुविधाओं से प्रभावित हुए हैं।

from https://ift.tt/frcUNDt https://ift.tt/QiMJN6P