सर्दी से पहले जंग की तैयारी! बॉर्डर पर टेंशन के बीच भारत और चीन के ये दो बयान क्या संदेश देते हैं?
भारत और चीन के बीच तनाव अभी कम नहीं हुआ। पिछले करीब तीन साल से बॉर्डर पर 50 हजार से ज्यादा सैनिक दोनों तरफ से तैनात हैं। सेना ने कई बड़े हथियार, ड्रोन और तोप की तैनाती कर रखी है। भारतीय सेना ने चीन से सटी सीमा पर सैन्य ताकत को मजबूत करने के लिए घुसपैठ-विरोधी 120 युद्धक सामग्री और 10 हवाई प्रणाली की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बीच दोनों पक्षों से दो बड़े बयान आए हैं।
from https://ift.tt/yFvBHio https://ift.tt/ufajbVy
from https://ift.tt/yFvBHio https://ift.tt/ufajbVy