Top Story

चिंतन-मनन और संगठन... कांग्रेस के लिए कितना आसान होगा रोडमैप लागू करना

कांग्रेस इन दिनों कई तरह के बदलावों से गुजर रही है। पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी- किसी गैर गांधी के हाथों कांग्रेस की कमान जाना। लेकिन गांधी परिवार की खुद ही इससे दूर रहने की जिद ने लंबे समय बाद मल्लिकार्जुन खरगे के तौर पर पार्टी को गैर गांधी अध्यक्ष दिया। दूसरी ओर राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आधा हिस्सा पार कर चुकी है। यह यात्रा भी बदलती कांग्रेस की झलक देती है। कांग्रेस के एक सीनियर नेता के मुताबिक, पार्टी काफी अरसे से कनेक्टिविटी और कलेक्टिविटी की समस्या से जूझ रही थी। यात्रा के जरिए इन दोनों दिशाओं में काम हुआ।

from https://ift.tt/wcJnx5i https://ift.tt/CTzmsbv