Top Story

नहीं रुक रहा जख्म से बहता खून, घर में रखी इन चीजों से दें फर्स्ट एड

वैसे तो ये सलाह सबके लिए होती है कि घर में फर्स्ट एड बॉक्स जरूर रखें। जिसमें कुछ ऐसी दवाएं शामिल हों जो तेज दर्द को कम कर सकें। कुछ ऐसे ऑइनमेंट शामिल हों जो चोट पर लगाए जा सकें। खासतौर से बच्चों से भरे घर में तो फर्स्ट एड बॉक्स होना ही चाहिए। अगर आपके घर में फर्स्ट एड बॉक्स नहीं है। और, कभी किसी को ऐसी चोट लग जाए जिससे खून आसानी से न रूके तब आप क्या करेंगे। अस्पताल जाने तक या किसी डॉक्टर के क्लीनिक जाने तक कितना खून बह चुका होगा कहना मुश्किल है। इसलिए चोट लगने पर खून बहना रोकने की शुरूआत घर से ही हो जाए तो अच्छा होता है। इस स्थिति में आपके पास फर्स्ट एड के नाम पर कुछ नहीं है तो भी घबराएं नहीं। अपने घर में ही रखी कुछ चीजों का इस्तेमाल कर आप चोट वाली जगह से खून के फ्लो को रोक सकते हैं।किसी भी चीज का उपयोग करने से पहले चोट वाली जगह को थोड़ा प्रेशर देकर दबाएं। जितनी देर हो सके उस जगह को थोड़ा ऊंचा रखें। इससे खून का बहाव कम होगा। इसके बाद घर में रखे कुछ चीजों के उपयोग से आप खून बहना रोक सकते हैं।

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/6mdF75K
via IFTTT