Top Story

चुपके-चुपके मारता है ये जानलेवा कैंसर, 'हाई शुगर' बचा सकता है जिंदगी

Pancreatic Cancer Early Symptoms: कैंसर एक भयंकर बीमारी है, जिसका नाम सुनते ही मरीज की रूह कांप जाती है। हालांकि, समय पर पता चलने पर कैंसर के लक्षणों को काबू में किया जा सकता है। लेकिन, पिछले महीने प्रकाशित हुई एक रिसर्च ने ऐसे कैंसर के बारे में चेतावनी दी है, जो चुपके-चुपके मारता है। ET की रिपोर्ट के मुताबिक, पैंक्रियाटिक कैंसर (Pancreatic Cancer survival rate) का पता लगने के बाद 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग 5 साल भी नहीं जी पाते हैं।क्यों खतरनाक है पैंक्रियाटिक कैंसर?पैंक्रियाटिक कैंसर (Pancreatic Cancer diagnosis) इसलिए खतरनाक है, क्योंकि यह एक साइलेंट किलर है। अधिकतर लोगों में इसका कोई लक्षण नहीं दिखता है, जिस कारण इसका पता काफी देरी से चल पाता है। पैंक्रियाटिक कैंसर जब लास्ट स्टेज में पहुंच जाता है, तो इसके इलाज की संभावना काफी कम रह जाती है। लेकिन एक ताजा रिसर्च के मुताबिक, कुछ लक्षणों की मदद से इसे शुरुआती स्टेज में ही पकड़ा जा सकता है और इलाज को सफल बनाया जा सकता है।

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/ZLap32w
via IFTTT