मामूली बीमारी नहीं है सर्दी-जुकाम; खांसते-छींकते हुए शरीर से निकल जाते हैं प्राण!
Influenza or Flu Symptoms in hindi: ठंड के मौसम में होने वाला सर्दी-जुकाम फ्लू का लक्षण हो सकता है। जिसे लोग आमतौर पर मामूली बीमारी समझते हैं और घरेलू उपाय अपनाते रहते हैं। लेकिन साहब! फ्लू कोई आम बीमारी नहीं है, बल्कि इसमें खांसते-छींकते हुए मरीज की जान भी जा सकती है। अगर आपको इस बीमारी से बचना है, तो जरूरी कदम उठाने चाहिए। ध्यान रखें कि ठंड का मौसम फ्लू सीजन (flu season) होता है।Influenza or Flu meaning: फ्लू (इन्फ्लूएंजा) क्या है?बदलते मौसम या ठंड में सर्दी-जुकाम (Common cold and cough) होना आम बीमारी है, जो कि फ्लू का मुख्य लक्षण होता है। फ्लू को इन्फ्लूएंजा भी कहते हैं। सीडीसी के अनुसार, यह एक एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (Acute Respiratory Infection) है, जो इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण होता है। यह सबसे पहले आपकी नाक, गले और फेफड़ों को जकड़ता है। दुनिया के हर हिस्से में होने वाली यह बीमारी आपकी मौत का कारण भी बन सकती है।
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/K3l2LW4
via IFTTT
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/K3l2LW4
via IFTTT