Top Story

तेज हवाएं उड़ा ले गईं दिल्ली का जहरीला धुआं, तो क्या आज की बैठक में प्रतिबंध घटेगा?

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार यानी कल पलूशन को लेकर थोड़ी राहत देखी गई। हालांकि यह अब भी खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है। आज CAQM की अहम बैठक होने वाली है। माना जा रहा है कि GRAP के चौथे चरण की पाबंदियों को वापस लिया जा सकता है। दिल्ली-एनसीआर के पलूशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ।

from https://ift.tt/Su2tMrD https://ift.tt/tJMKO0d