सात साल में सबसे साफ रहा नवंबर का पखवाड़ा, पलूशन को लेकर यह खबर सुकून दे रही है
दिल्ली-एनसीआर में पलूशन को लेकर अच्छी खबर है। राजधानी में सात साल में नवंबर का पहला पखवाड़ा इतना साफ देखा गया है। माना जाता है कि नवंबर के महीने में प्रदूषण का स्तर हाई रहता है। लेकिन, इस बार ऐसा नहीं रहा। बुधवार को पंजाब में 1358, हरियाणा में 84, यूपी में 48, मध्य प्रदेश में 316 और राजस्थान में 78 जगहों पर पराली जलाने के मामले सामने आए हैं।
from https://ift.tt/nEtoKUg https://ift.tt/CTzmsbv
from https://ift.tt/nEtoKUg https://ift.tt/CTzmsbv