Top Story

कौन हैं अरुण गोयल ज‍िन्‍हें सरकार ने चुनाव आयुक्त नियुक्त क‍िया है?

सरकार ने पूर्व ब्‍यूरोक्रेट अरुण गोयल को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। शन‍िवार को इस बाबत ऐलान क‍िया गया। अरुण गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के अधिकारी रहे हैं। गोयल चीफ इलेक्‍शन कम‍िश्‍नर राजीव कुमार और इलेक्‍शन कम‍िश्‍नर अनूप चंद्र पांडेय के साथ निर्वाचन आयोग का हिस्सा होंगे। सरकार ने यह जानकारी दी।

from https://ift.tt/gtQocd5 https://ift.tt/uI7zmHS