Top Story

Opinion: EWS को रिजर्वेशन पर कौन-कौन से सवाल उठे?

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस यू यू ललित न्यायपालिका के मुखिया थे। लेकिन EWS मामले में जस्टिस ललित और जस्टिस भट्ट के नजरिये को अल्पमत मानते हुए अन्य तीन जजों के फैसले को मान्यता मिल गई। विरोधाभासों से भरपूर इस फैसले के बाद EWS आरक्षण पर अमल और आरक्षण योजना के फैलाव से जुड़े मुद्दों पर विवाद बढ़ने की आशंका है। आइए, देखते हैं कि इस फैसले से जुड़ी कुछ विसंगतियां क्या हैं।

from https://ift.tt/R4DxWic https://ift.tt/qtjIsEP