Top Story

Opinion: ऐसे सामने आएगा मोरबी का सच? जांच के बजाए अस्पताल का रंग-रोगन कराने में ताकत लगा रहा है प्रशासन

"हूं अहिं छूं पण मारू मन मोरबी ना पीड़ित परिवार साथै छे" (मैं यहां हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ित परिवारों के साथ है) गुजराती भाषा में कहे गए ये शब्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैं। 30 अक्टूबर को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती का मौका था। इस अवसर पर राजपीपला स्थित स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में मोरबी के मच्छू डैम पर झूलते पूल के टूटने की घटना पर दुःख जताते हुए यह बात कही। उनके संबोधन के बाद सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए।

from https://ift.tt/UZhK1jM https://ift.tt/uYqRI4s