Top Story

रॉकेट की स्पीड से फैलता है RSV Virus, आंख-नाक-मुंह से घुसकर देता है 11 लक्षण

RSV Virus Symptoms in hindi: आप शायद आरएसवी वायरस का नाम पहली बार सुन रहे होंगे, लेकिन ये बहुत ज्यादा खतरनाक वायरस है। क्योंकि, यह बहुत तेज स्पीड से फैलता है। इस बार यह वायरस अमेरिका में काफी कोहराम मचा रहा है, जिसके बाद इसकी वैक्सीन खोजने में सभी स्वास्थ्य संस्था लग गई थी। राहत की बात यह है कि दवा निर्माता कंपनी Pfizer और GSK ने आरएसवी वायरस की पहली वैक्सीन (first RSV Virus Vaccine) बनाने का दावा किया है। जिसके जल्द ही मार्केट में आने की उम्मीद है।लेकिन क्या है RSV Virus?सीडीसी के मुताबिक, आरएसवी वायरस का पूरा नाम ह्यूमन रेस्पिरेटरी सीनसीटियल वायरस (Human Respiratory Syncytial Virus) है। जो कि आंख-नाक और मुंह से शरीर में घुसता है। यह सबसे पहले मरीज के फेफड़ों और सांस की नली पर अटैक करता है। जिसके कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/zC82XfR
via IFTTT