Top Story

पाकिस्तान ही नहीं, दुनियाभर में VIP के ईमेल में झांक रहे भारतीय हैकर्स, हिंदुजा से लेकर मुशर्रफ भी निशाने पर : रिपोर्ट

ब्रिटिश मीडिया ने भारतीय हैकरों का जिक्र करते हुए एक बड़ा दावा किया है। इस रिपोर्ट की मानें तो भारतीय हैकरों के निशाने पर पाकिस्तान और ब्रिटेन ही नहीं दुनियाभर के नेता, सरकारें और निजी लोग रहे हैं। इससे हैकरों ने हजारों डॉलर की कमाई भी की है और कर रहे हैं।

from https://ift.tt/CqDNJ0L https://ift.tt/nK1EFow