Top Story

इन 6 अंगों पर अटैक कर लाचार बना रहा Omicron, समय पर शुरू कर दें ये 5 काम

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। पिछले एक साल से शांत बैठा कोरोना घातक बनकर वापस लौटा है। इस बार कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट परिवार का एक सबवेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7 variant) कहर मचा रहा है। यह वेरिएंट चीन में तबाही का कारण बना हुआ है। बताया जा रहा है कि चीन में इस वायरस के रोजाना लाखों नए मामले आ रहे हैं और हजारों लोगों की मौत हो रही है। ओमीक्रोन बीएफ.7 क्या है? कोरोना की शुरुआत से इसके कई वेरिएंट जैसे डेल्टा, अल्फा, बीटा और ओमीक्रोन आदि आ चुके हैं। बीएफ.7 ओमीक्रोन का एक सबवेरिएंट है। आपको याद होगा कि ओमीक्रोन तीसरी लहर की वजह बना था। इस सबवेरिएंट को लेकर चिंता की बात यह है कि इसमें तेजी से फैलने की क्षमता है। यह एक साथ कम से कम 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है। ओमीक्रोन बीएफ.7 कितना घातक? माना जा रहा है कि इस सबवेरिएंट के लक्षण उतने गंभीर नहीं है जितने डेल्टा या अन्य वेरिएंट्स के थे। हालांकि इसमें तेजी से प्रसारित होने की पूरी ताकत है। चलिए जानते हैं कि यह वायरस इंसान को किस तरह प्रभावित कर रहा है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/73LJYk9
via IFTTT