Top Story

एक से इक्कीस मुखी तक के रुद्राक्ष, दिल्ली में लगी है शुद्ध और प्रमाणित रुद्राक्षों की प्रदर्शनी

प्रकृति में एक से इक्कीस मुखी तक के रुद्राक्ष उपलब्ध होते हैं और प्रत्येक रुद्राक्ष में किसी देवी या देवता का वास माना गया है। हर रुद्राक्ष एक या उससे ज्यादा संख्या में, या अन्य रुद्राक्षों के साथ भी धारण किये जा सकते हैं। शास्त्रों के अध्ययन और लाखों लोगों के अनुभवों से प्रोत्साहित और प्रभावित होकर रुद्रालाइफ ने लोगों में रुद्राक्ष के बारे में सही प्रचार-प्रसार करने का कदम उठाया है।

from https://ift.tt/DPZOlCg https://ift.tt/SEGtkwB