Top Story

देश में मौजूद हैं 11 तरह के ओमीक्रोन वायरस, कौन कितना खतरनाक... सबकी कुंडली जानिए

विदेश से लौटने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में ओमीक्रोन के 11 सब-वेरिएंट्स मिले हैं। 24 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच, बाहर से आए 124 यात्री कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। 40 की रिपोर्ट आ गई है। इनमें ओमीक्रोन के 11 सब-वेरिएंट्स मिले हैं। सबसे ज्यादा मामले XBB और BQ.1.1 सब-लीनिएज के हैं। चीन, जापान और साउथ कोरिया समेत कई देशों में कोरोना विस्फोट के बाद भारत ने 24 दिसंबर 2022 से 2% अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम स्क्रीनिंग शुरू की थी। 3 जनवरी तक 9.05 लाख ऐसे यात्री आए जिनमें से करीब 20 हजार का टेस्ट हुआ। इनमें से 124 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। विदेश से आने वालों में मिले ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट्स कौन-कौन से हैं और वे कितने खतरनाक हैं, आइए जानते हैं।

from https://ift.tt/IiFdj8K https://ift.tt/PIQJWoa