Top Story

क्या आप जानते हैं 300 साल पहले एक विदेशी ने लिखा था हिंदी का व्याकरण?

हिंदी के सबसे पुराने व्याकरण के रचयिता योआन येसुआ केतलार का जन्म साल 1659 में पोलैंड के एलब्लांग शहर में एक जर्मन मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। केतलार के पिता योसुआ केतलार जिल्दसाज थे। उन्नीस वर्ष की उम्र में केतलार को एलब्लांग शहर छोड़ना पड़ा। उन पर पैसे चोरी करने का आरोप लगाया गया था। इस कारण उन्होंने जिल्दसाजी में अपने उस्ताद की शराब में आर्सेनिक मिलाकर उनकी हत्या करने का असफल प्रयास किया था।

from https://ift.tt/Pjl3EhF https://ift.tt/mg3TiJZ