Top Story

ये हैं कंझावला मामले में 5 आरोपी, कड़ी सजा दिलवाने के लिए पुलिस अब कर रही है पूरी तैयारी

नई दिल्लीः कंझावला में नए साल की सुबह पुलिस के दावों में एक्सिडेंट की थ्योरी पर चौतरफा सवाल उठे तो सोमवार को गैर इरादतन हत्या की धारा जोड़ दी गई। हैरतअंगेज वारदात को लेकर सोशल मीडिया में दिल्ली पुलिस को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जल्द ही लापरवाह अफसरों और पुलिसवालों के खिलाफ कड़ा एक्शन होने वाला है। इस बीच पुलिस ने सोमवार सभी पांचों आरोपियों दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने पांच दिन की रिमांड मांगी। हालांकि अदालत ने आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। अब पुलिस का कहना है कि आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ कर पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार जोड़ा जाएगा। आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए लीगल एक्सपर्ट्स से कानूनी राय ली जा रही है। लड़की का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए मेडिकल बोर्ड के गठन की सिफारिश की गई। तीन डॉक्टरों का पैनल शव का पोस्टमॉर्टम करेगा।

from https://ift.tt/n6KruX3 https://ift.tt/f2P1NuB