Top Story

पुरुषों की फर्टिलिटी खत्म करता है थायरॉइड, मगर पहले दिखते हैं ये 5 लक्षण

थायरॉइड (Thyroid) को अक्सर महिलाओं के स्वास्थ्य से जोड़ा जाता है। लेकिन यह समस्या पुरुषों को भी परेशान कर सकती है। थायरॉइड के कारण पुरुषों की फर्टिलिटी खत्म होने लगती है, लेकिन उससे पहले कुछ चेतावनी भरे लक्षण भी मिलते हैं। इस आर्टिकल में पुरुषों में थायरॉइड के इन लक्षणों के साथ उपाय के बारे में जानेंगे।थायरॉइड डिजीज क्या है? गले के अंदर थायरॉइड ग्लैंड होती है, जो थायरॉइड हॉर्मोन पैदा करती है। इन हॉर्मोन के उत्पादन में कमी या बढ़ोतरी को थायरॉइड की समस्या कहते हैं। जब शरीर में ज्यादा थायरॉइड हॉर्मोन बनने लगता है, तो उसे हाइपरथायरॉइड (Hyperthyroidism) कहा जाता है। वहीं, इसकी कमी को हाइपोथायरॉइड (Hyporthyroidism) कहते हैं।Allo Health की साइकोथेरेपिस्ट और रिलेशनशिप एक्सपर्ट Kanusha Yk ने बताया है कि थायरॉइड प्रॉब्लम पुरुषों में फर्टिलिटी को कैसे खत्म कर देती है?

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/gIh38KR
via IFTTT